जयपुर । राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय क्रियान्वयवन समिति के नवनियुक्त सदस्य व पूर्व जिला उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने उदयपुर जिले के सराडा में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अलग-अलग विभागवार समीक्षा की और सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। पण्ड्या ने बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त हुई सडकों की तत्काल मरम्मत एंव पेचवर्क के संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। 
पीएचईडी से उपखण्ड क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाअेां की समीक्षा करते हुए मेवल क्षैत्र के 17 ग्रामों तथा सराडा क्षेत्र के 52 ग्रामों की स्वीकृत पेयजल योजनाओ का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।बीसूका राज्य सदस्य पण्ड्या ने राजस्व, महिला एंव बाल विकास, वन, शिक्षा, पंचायती राज व ग्रामीण विकास, उर्जा एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पॅहुचाने में अधिकारी अपनी महत्ती भूमिका अदा करें। इस अवसर पर सराडा प्रधान बसन्ती देवी मीणा ने सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का सुझाव देते हुए बीसूका सदस्य बनने के बाद पण्ड्या का स्वागत किया। बैठक में सराडा तहसीलदार कृतिका भारद्वाज, पूर्व सरपंच फूलसिंह मीणा, समाजसेवी नावेद मिर्जा, बालूराम मीणा, सोहनलाल टेलर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।