जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जोधपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए गुजरात चुनाव को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया उन्होंने कहा कि गुजरात का कोई मॉडल नहीं है वहां मोदी मॉडल था, जो अब एक्सपोज हो चुका है।
सीएम ने कहा कि आज गुजरात में सड़कों की स्थिति खराब है लोगों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही है आलम यह है कि कर्मचारियों को तनख्वाह भी बहुत कम मिलती है. ऐसे में आज कर्मचारी अंदर ही अंदर पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलना तय है इस दौरान हिमाचल में पार्टी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ओपीएस की घोषणा इस जीत में अहम साबित होगी। ईआरसीपी के सवाल पर सीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए हम केंद्र से एक योजना मांग रहे हैं, लेकिन पीएम देने को तैयार नहीं हो रहे हैं इस बीच सीएम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री यहां के हैं, लेकिन वो गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश ने 25 सांसद दिए, पर एक भी सिंचाई और पेयजल की योजना को लेकर बात नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा जनता के मुद्दों को लेकर है देश में महंगाई और बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है देश में अविश्वास का माहौल बना है. असहमति जताने वालों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है।