जयपुर । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर संबंधित निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 23 नवम्बर 2022 को सायं 5 बजे से 25 नवम्बर 2022 को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।  संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग जसवन्त सिंह की ओर से इस संबंध में जारी आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों के 14 नगरीय निकायों में सदस्यों के उप चुनाव के लिए 25 नवम्बर 2022 को मतदान करवाना निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि संबधित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान उपरोक्तानुसार सूखा दिवस घोषित किया गया है।