इंदौर ।    एबी रोड पर एसिड लेकर जा रहा टैंकर लीक हो गया।एसिड के छींटे लगने से कईं लोग झुलस गए।बच्चों का तो चेहरा खराब हो गया।कुछ के कपड़े जल गए।पुलिस ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। लापरवाही की भी जांच चल रही है। शिप्रा पुलिस के मुताबिक घटना सांवेर रोड़ मांगलिया की है। फरियादी विजय हरिशंकर प्रजापत (टोड़ी) की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। विजय के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 5 बजे पत्नी संगीता को लेकर घर जा रहा था। कुछ देर के लिए त्रिलोकचंद जैन की किराना दुकान पर रुक गया। तभी तेज रफ्तार में टैंकर निकला और शरीर पर छींटे लगे। विजय को लगा पानी का टैंकर है। थोड़ी देर बाद शरीर में जलन होने लगी। जिस जगह छींटे लगे थे वहां कपड़ों में छेद हो गए। शरीर की जलन देख चौंक गया। संगीता के शरीर पर भी जख्म के निशान थे। साथियों के साथ थाने पहुंचा तो पता चला वहां दिव्यांश पुत्र वीरेंद्र,भूमिका पुत्र संजय यादव,वैष्णवी पुत्र नवल भी झुलसी है। दिव्यांश को तो मुंह,छाती और गले पर जख्म थे। भूमिका और वैष्णवी के हाथ जल चुके थे। पुलिस ने सभी का मेडिकल करवाया और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। विजय के मुताबिक टैंकर मांगलिया रेलवे क्रासिंग की तरफ से आ रहा था। उसने टोलनाका की ओर जाते देखा था। उसमें से पिचकारी निकल रही थी। संभवत: टैंकर लीक हो गया और चालक ने ध्यान ही नहीं दिया। टैंकर में शायद एडिस भरा हुआ था।