
पाकिस्तान से पन्द्रह साल बाद हिन्दुस्तान आयी गीता पर तमाम लोग अपनी बेटी होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं अलीगढ़ के एक परिवार ने भी पाकिस्तान से आयी गीता को अपनी बेटी होने का दावा किया है।
अलीगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलो मीटर दूर बरला के ग्राम ऊतरा निवासी बहाल सिंह की पुत्री डौली 12 नवम्बर सन 2000 से लापता है। काफी तलाश के बाद भी जब सफलता हासिल नहीं हुई थी तो थाने में तहरीर दी गई थी। इतना ही नहीं समाचार पत्रों के माध्यम से भी बेटी को तलाशा गया था।