राजकोट: राज्य में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को राजकोट में होने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच के दिन स्टेडियम जाते समय भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीम का रास्ता रोकने की धमकी दी। गांधी-मंडेला सीरीज का तीसरा एक दिवसीय मैच 18 अक्टूबर को राजकोट स्टेडियम में खेला जाना है।

22 वर्षीय पटेल आंदोलन के अगुआ ने यह भी कहा कि पटेल समुदाय के सदस्य राजकोट के बाहरी इलाके खांडेरी गावं में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का घेराव करेंगे।

पटेल का कहना है कि कथित रूप से पटेल समुदाय के सदस्यों को मैच के टिकट नहीं बेचे गए हैं। पटेल ने एससीए से टिकट बिक्री का विवरण देने की मांग की है।

पटेल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि एसोसिएशन ने सभी टिकट भाजपा के लोगों को दे दिए हैं।’

पुलिस ने हार्दिक की धमकी के बाद मैच को सुचारु रूप से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस ने पांच एसपी, दो हजार पुलिस जवान, तीन मानव रहित विमान तैनात करने के साथ ही 90 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं।

दोनों टीमें बृहस्पतिवार को शहर पहुंच चुकी हैं और शनिवार को ग्राउंड पर अभ्यास करेंगी।