आलीराजपुर ।  शराब माफिया पुलिस से बचने के लिए फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी को अंजाम देने लगे हैं। गुजरात सीमा पर पुलिस ने एक टैंकर से करीब 12 लाख रुपये मूल्य की 300 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब अवैध रूप से गुजरात में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। चांदपुर पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि एक टैंकर में बड़ी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है। इस पर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। संदिग्ध टैंकर को रोककर तलाशी ली तो इसमें एक-एक कर 300 पेटी अंग्रेजी शराब निकल आई। पुलिस के अनुसार शराब का मूल्य करीब 12 लाख रुपये हैं। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शराब कहां से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। यह भी आशंका है कि चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में अवैध शराब वहां ले जाई जा रही थी। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र में दबिश देकर गांजे के 1103 पौधे जब्त किए थे। इस प्रकरण में पांच आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। लगातार दूसरे दिन पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है।
 

अभियान के तहत पुलिस की अब तक यह कार्रवाई

61 प्रकरण अवैध शराब विक्रय के बनाए गए

1103 गांजे के पौधे खेतों से किए गए जब्त
10 केस सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी के
90 स्थानों पर पुलिस की टीमों ने दी दबिश