इंदौर ।   महाकाल लोक का शुंभारभ करने आ रहे प्रधानमंत्री अब लखनऊ से इंदौर आएंगे। पहले मोदी अहमदाबाद से इंदौर आने वाले थे। दरअसल प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे। इसके बाद सैफई से लखनऊ होते हुए वे इंदौर पहुंचेंगे। हालांकि उनके यहां के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि सैफई में एयरपोर्ट ना होने के कारण सभी विशेष विमानों से लखनऊ जाकर वहां से हेलीकॉप्टर से सैफई पहुंचेंगे। वहीं से वे वापस लखनऊ आ जाएंगे। फिर यहां से इंदौर आ जाएंगे। यहां से उज्जैन तक की यात्रा प्रधानमंत्री वायु सेना के हेलीकाप्टर में तय करेंगे। अगर मौसम खराब हुआ तो मोदी सड़क मार्ग से ही आना जाना करेंगे। यह शाम को मौसम देखकर ही तय किया जाएगा। प्रबंधन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री इंदौर वायु सेना के विमान से ही आएंगे। पहले उम्मीद थी कि वे अपने नए विमान एयर इंडिया वन से इंदौर आएंगे और इसी से वापस दिल्ली जाएंगे। भारत सरकार ने पिछले साल अमेरिका से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो बोइंग -777 विमान खरीदे थे। एक विमान की कीमत 4229 करोड़ रुपये है। इन्हें दुनिया के सबसे आधुनिक और सुरक्षित विमान कहा जाता है। पिछले साल यह विमान इंदौर आया था लेकिन उतरने के लिए रनवे पर पर्याप्त जगह नहीं होने से वापस लौट गया था। इसके बाद रनवे के टर्न पेड को चौड़ा किया गया था। इसके लिए 27 मार्च से 31 अगस्त तक रनवे पर रात 11 से सुबह 6 बजे तक काम हुआ और इस दौरान उड़ानों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। प्रबंधन का कहना है कि हम नए विमान के संचालन के लिए तैयार थे, लेकिन अब पुराने विमान से ही आ रहे हैं।