
भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी की यह यात्रा इन दिनों कर्नाटक से होकर गुजर रही है। इस यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वह पदयात्रा करते वक्त एक जगह पर कांग्रेस नेताओं के साथ ढोल-मांदल की थाप पर खूब थिरके। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में दिग्विजय ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए खुद को 75 साल का युवक बताया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नृत्य के इस वीडियो को साझा करते हुए दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा कि 'आखिर 75 साल का युवक मस्ती क्यों नहीं कर सकता! कल आपने 75 साल के सिद्धारमैया को राहुल जी के साथ दौड़ते देखा। आप उतने ही उम्रदराज या बुजुर्ग हैं, जितना आप महसूस करते हैं और अगर हमें लगता है कि हम युवा हैं तो क्यों नहीं?'