
भोपाल मप्र विधानसभा के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने हंगामा कर रहे नेताओं से कहा - विधानसभा की कार्यवाही पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न की जाए। कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में जताई आपत्ति। भार्गव और बाला बच्चन के बीच तीखी बहस हुई। कार्यवाही शुरू होते ही सीएम शिवराज ने स्पीकर से कहा- पोषण आहार मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है। सदन के माध्यम से जनता के सामने स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सीएम को बोलने की अनुमति दी।