डिफाल्टर किसान और सोसायटियों को भी नगद भुगतान पर खाद मिलेंगी - कृषि मंत्री

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट  एवं संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने  किसान भाईयों के साथ कृषि मंत्री  कमल पटेल जी के निवास  पहुंचकर भेंट की और कांग्रेस सरकार के समय कर्जमाफी की वजह से डिफाल्टर हुए किसान भाईयों को को-ऑपरेटिव सोसायटियों से नगद खाद दिए जाने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कृषि मंत्री ने  बताया की माननीय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी की अनुमति और सहकारिता मंत्री  अरविन्द सिंह भदौरिया जी से चर्चा कर, कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को डिफॉल्टर, ऋणी, अऋणी सभी किसानों को "को-ऑपरेटिव सोसायटियों से नगद खाद देने का प्रावधान" करने हेतु निर्देशित किया जा गया है। 

 कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया की जल्द ही सहकारिता विभाग से इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

कांग्रेस सरकार की किसान कर्जमाफी या अन्य किसी भी वजह से जो सोसायटियाँ  डिफॉल्टर हुई हैं उन्हें भी 25 टन तक खाद दिया जाएगा जिससे वे नगद में खाद बेचकर पुनः और खाद ले सकेंगी और हमारे किसान भाईयों को पास स्थित सोसायटी से ही खाद मिल सकेगा।