इटारसी ।  रविवार रात काशी एक्सप्रेस में सफर कर रहा उप्र निवासी एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे में यात्री के दोनों पैर कट गए। गंभीर हालत में ट्रेक पर पड़े यात्री को आरपीएफ ने ऑपरेशन जीवन रक्षक के तहत तत्काल मदद देकर अस्पताल में भर्ती कराया है। आरपीएफ आरक्षक सतीश चौरे, राकेश कुमार, आरक्षक सुबोध कुमार खंडवा आउटर पर टीओपीबी व अपराध रोकथाम के लिए तैनात थे, तड़के 4:30 बजे जवानों को ट्रेक पर पेट्रोलिंग के दौरान किलोमीटर 743/36 पर एक यात्री जख्मी हालत में नजर आया। यात्री चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था, जिसमें उसके दोनों पैर कट चुके थे। जवानों ने तत्काल अफसरों को जानकारी देकर 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना देकर घायल यात्री को ट्रेक से उठाकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल इटारसी पहुंचाया। अस्पताल में डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा मरीज का इलाज किया गया। यात्री के अनुसार उसका नाम लालबाबू पिता हरिहर सिंह चौहान ग्राम - जमुनीपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश है। वह गाड़ी न 15017 काशी एक्सप्रेस से मुंबई के लिए यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उसके स्वजनों को हादसे की जानकारी दी है।

करते हैं लापरवाही

आए दिन आउटर पर इस तरह के हादसों में यात्री हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे हादसे रात में ज्यादा होते हैं। चलती ट्रेन में बोगी के गेट पर बैठने, खड़े होकर सफर करने एवं कई बार नींद के झोंके में गिरने से यात्री जान गंवा देते हैं या हादसों में दिव्यांग हो जाते हैं। रेलवे और पुलिस एजेंसियां लगातार यात्रियों को लापरवाही न करने के लिए जागरूक करती हैं, लेकिन यात्री मनमानी से बाज नहीं आते। आरपीएफ के अनुसार घुमावदार ट्रेक पर झटका लगने या कोच में भीड़ होने पर भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। यात्री रात में भी बोगी के गेट पर बैठकर सफर करते हैं, यह लापरवाही जानलेवा साबित होती है।