सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी और फिल्ममेकर सौंदर्य रजनीकांत ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। सौंदर्य ने ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। साथ ही सौंदर्य ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रजनीकांत वनंगमुडी रखा है। सौंदर्य के पहले बेटे का नाम वेद कृष्णा है। सौंदर्य की शादी एक बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से हुई है। सौंदर्य ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर बेबी बॉय की अनाउंसमेंट की है। साथ ही फिल्ममेकर ने अपने बेटे की भी झलक शेयर करते हुए लिखा, भगवान की असीम कृपा से और हमारे पेरेंट्स के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत का 11 सितंबर 2022 को स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। डॉक्टर्स की अमेजिंग टीम को बहुत सारा थैंक्यू।"
रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने दिया बेटे को जन्म
आपके विचार
पाठको की राय