भोपाल । मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी चाहे तो बेटी मौसम को टिकट दे सकती है. पार्टी जिसे टिकट देगी, उसको जिताने का काम करेंगे. बालाघाट से बीजेपी के विधायक गौरीशंकर बिसेन वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है.
पूर्व मंत्री और बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वो अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी चाहे तो बेटी मौसम को टिकट दे सकती है. पार्टी जिसको टिकट देगी, उसको जिताने का काम करेंगे. पार्टी बेटी को टिकट देगी, तो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी बेटी को टिकट नहीं देगी, तब भी बालाघाट सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी की जो इच्छा होगी पार्टी तय करेगी.
बता दें कि बालाघाट में बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन से मिलने पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से अपनी बेटी मौसम बिसेन का परिचय कराया. उन्होंने कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गाना भी गाए. बिसेन ने नरोत्तम से कहा कि अपनी भावी एमएलए से मिलो. अगला चुनाव यही लड़ेगी. मैं अगला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और इसे आशीर्वाद दो. इसके बाद बिसेन ने सार्वजनिक रूप से भी ऐलान किया कि अगला विधानसभा चुनाव अब उनकी बेटी मौसम बिसेन ही लड़ेगी. मौसम बिसेन पिछले काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और अपने पिता की स्वाभाविक दावेदार मानी जाती हैं. हालांकि उनकी दावेदारी का विरोध 2018 में खुद बीजेपी के बालाघाट से तत्कालीन सांसद भूपसिंह भगत कर चुके हैं.