भोपाल । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कहा कि यह बड़ा अजीब विषय है और शब्द पर आपत्ति भी है। क्योंकि जो व्यक्ति भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह नारे लगने के बाद सबसे पहले समर्थन देने जेएनयू पहुंचा था। वह भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहा है। मिश्रा ने कहा कि आज तक स्पष्ट नहीं कर पाए कि भारत टूटा कहा से है। टूट कांग्रेस रही है और जोड़ भारत को रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री और वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी भारत माता के गौरव भाल को गौरवान्वित कर रहे हैं तब आपत्ति है मुझे भारत जोड़ो पर। क्योंकि यह वह लोग है जो टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थकों से मिलने सबसे पहले जेएनयू गए थे। मिश्रा ने राहुल के किसी पद पर ना होने का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस यात्रा निकाल रही है या टुकड़े टुकड़े गैंग समर्थन दे रही है। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के श्योपुर में आने पर कहा कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आ रहे है। इस दिन प्रधानमंत्री सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी संबोधित करेंगे। यह हमारे लिए गौरव की बात है।