भोपाल ।  राजधानी में इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा उपलब्‍ध रसोई गैस के उपभोक्‍ता सिलेंडर बुक कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। इंडेन सिलेंडर बुक करने के लिए लोग नंबर 7718955555 पर काल कर रहे हैं, लेकिन बुकिंग नहीं हो रही है। काल पर उपभोक्ता संख्या नहीं बताई जा रही है। इससे पहले ही बुकिंग नंबर कट रहा है। बीते दो दिनों से सर्वर डाउन होने से यह परेशानी चल रही है। अलग-अलग इलाकों में रहने वाले इंडेन गैस सिलेंडर के उपभोक्ता फोन लगा रहे हैं, लेकिन फोन नहीं लग रहा है। ऐसे में लोगों को रसोई घर में नाश्ता व भोजन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोलार ललिता नगर निवासी नितेश ने बताया कि शनिवार को घर में सिलेंडर खत्म हो गया था। इमरजेंसी में पड़ोसी से सिलेंडर लेकर चूल्हे में लगाया, तब जाकर खाना पक सका। इसके बाद सोमवार को बुकिंग कराने के लिए आधार से लिंक अपने मोबाइल नंबर से कंपनी के फोन पर काल किया पर नंबर नहीं लगा। मंगलवार को भी काल किया। कंपनी का मोबाइल नंबर लग रहा है, लेकिन उपभोक्ता संख्या नहीं बता रहा है। बुकिंग करने की आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है। एजेंसी पर गया तो वहां कहा गया कि आनलाइन बुकिंग करने पर ही गाड़ी से सिलेंडर पहुंचाएंगे। इधर अवधपुरी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि पहले अरेरा कालोनी ई-2 में रहता था। पांच नंबर पर गैस एजेंसी से सिलेंडर बुक होता था। अब अवधपुरी किराए के मकान में रहा हूं। इंडेन गैस सिलेंडर है। जब भी खत्म होने को होता है, उससे 10 दिन पहले आनलाइन बुकिंग कर देता हूं। इस बार बुकिंग करने के लिए काल किए तो बुकिंग नहीं हो सकी। जब एजेंसी वाले को फोल लगाया तो पता चला कि सर्वर डाउन होने से बुकिंग नहीं हो रही है। इसी तरह शहर की अलग-अलग कालोनियों में इंडेन गैस सिलेंडर के कई उपभोक्ता हैं, जो सिलेंडर की बुकिंग नहीं होने से परेशान हो रहे हैं।