गोला विधायक अरविंद गिरि के निधन की सूचना से पूरा जिला स्तब्ध रह गया। गिरि एक दिन पहले तक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। अपने जीवन के बड़े सपने छोटी काशी कॉरीडोर का सर्वे शुरू होने से बहुत खुश भी थे, लेकिन मंगलवार सुबह ने सबको रुला दिया। उनका निधन हो गया। विधायक के निधन से गोला का बाजार बंद रहा। स्कूलों में अवकाश हो गया। विधायक अरविंद आज समाधि संस्कार पूर्ण होगा।
अरविंद गिरी को दी जाएगी समाधि
आपके विचार
पाठको की राय