
भोपाल । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इच्छाधारी चुनावी हिन्दू बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही वे मंदिर जाने लगते हैं। उन्होंने चुनाव के वक्त झूठे चुनावी वायदे करने के भी आरोप लगाए। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र मंगलवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बोल रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ बोलने के भी आरोप लगाए। मिश्र ने कहा कि चुनाव आने पर राहुल गांधी जी सिर्फ झूठे चुनावी वायदे करते हैं और इस बात को गुजरात के साथ पूरे देश की जनता अच्छी तरह जानती है। मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी राहुलजी ने 10 दिनों में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था। उन्होंने दस दिन में मुख्यमंत्री बदलने को भी कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री तो नहीं बदले, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए।
गैंगस्टर एक्ट और आनलाइन गेमिंग पर कानून
इससे पहले गृहमंत्री ने प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट औरऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनाने की बात भी कही थी। मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश में आनलाइन गेमिंड एक्ट और जुआ एक्ट का दायरा बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है। उसमें धाराएं भी बना रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में तीन माह का समय लग सकता है। ऐसा ही गैंगस्टर एक्ट पर भी कार्य चल रहा है। यह एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू है।