भोपाल । भोपाल रेल मंडल के रेलवे गोदाम अब चौबीस घंटे खुले रहेंगे। इनमें व्यापारी, उद्योगपति व किसान किसी भी समय अपनी उपज जमा कर सकेंगे और ले सकेंगे। अब तक ये गोदाम दिन में ही खुले रहते थे। इन गोदामों को चौबीस घंटे खुला रखने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। चौबीस घंटे खुले रहने वाले गोदामों में भोपाल के पास मंडीदीप, निशातपुरा, सुखीसेवनिया के गोदाम शामिल है। इनके अलावा हरदा, इटारसी, गुना, शाजापुर, पचोर रोड, बानापुरा, गंजबासौदा व सौराई के गोदाम भी चौबीस घंटे खुले रहेंगे। बाकी के गोदामों में दिन में ही कामकाज होगा। जल्द ही इन्हें भी चौबीस घंटे खुले रखने की व्यवस्था की जाएगी।

इन समस्याओं से मिला छुटकारा
जब ये गोदाम केवल दिन के समय में खुले रहते थे तब व्यापारी, उद्योगपति व किसानों को कई बार रात-रात भर इंतजार करना पड़ता था तब ये बाहर भेजा जाने वाला सामान जमा कर पाते थे या आया हुआ सामान का उठाव करते थे। संबंधित व्यापारी, उद्योगपति व किसानों के मजदूरों को भी उक्त सामाग्री का उठाव करने के लिए इंतजार करना पड़ता था। बिना काम के बैठे रहते थे इस अवधि का उन्हें भुगतान नहीं मिलता था। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान होता था।

ये गोदाम भी चौबीस घंटे खुले रहेंगे
जबलपुर रेल मंडल के पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, कछपुरा, गोसलपुर, डुंडी, मेहगांव, ननवारा, मैहर, सतना, कैमा, रीवा, ब्यौहारी, सागर, दमोह, झुकेही व गजरा बहरा मालगोदाम। कोटा रेल मंडल के कोटा, बारां एवं भरतपुर मालगोदाम भी चौबीस घंटे खुले रहेंगे। रेलवे से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए रेल सुविधा नंबर 139 का उपयोग कर सकते हैं। इस नंबर पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ पार्सल बुकिंग के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है। इस सुविधा नंबर पर काल करने के बाद रेलवे के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने के लिए स्टार दबाना पड़ता है।