भोपाल । राजधानी के कुछ क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। गर्मी और उमस से हलाकान शहर के लोगों को बारिश के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से सोमवार से पूर्वी मप्र के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में झमाझम वर्षा का दौर शुरू होने के आसार हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होगी। वैसे तापमान की बात करें तो भले ही राजधानी में गर्मी बहुत महसूस हो रही है, लेकिन तापमान दो दिनों में कम ही हुआ है। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को यह 31.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार के रात के 4 बजे के तापमान की तुलना करें, तो सोमवार को तापमान अन्य दो दिनों की तुलना में सबसे कम 27.4 डिग्रीसे. था। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण सोमवार से रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में वर्षा का दौर शुरू होने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी होसकती है। उधर दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक बनी ट्रफ लाइन के कारण भी नमी मिल रही है। इस वजह से भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में भी गरज–चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र  के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी भी हिमालय में बना हुआ है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण मिल रही नमी से वर्षा हों रही है। इस सीजन में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में 976.8 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (816 मिमी.) की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी रीवा, सीधी, दतिया, झाबुआ एवं आलीराजपुर में सामान्य से कम वर्षा हुई है।