झारखंड में यूपीए सरकार के कम से कम 30 विधायक रविवार शाम विशेष चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचे। ये सभी विधायक 30 अगस्त से ही छत्तीसगढ़ में रायपुर के नजदीक एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। ये सभी सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए वापस लौटे हैं। 

एक कांग्रेस नेता ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ 30 विधायक रविवार दोपहर करीब 3.45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हुए। इन सभी को रिसॉर्ट से पुलिस सुरक्षा में एक बस से एयरपोर्ट पहुंचाया गया। ये सभी विधायक रविवार शाम को छह बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत हासिल करेंगे। विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 30, कांग्रेस के 18, राजद का एक विधायक है जबकि विपक्षी दल भाजपा के पास 26 विधायक हैं।