
उमरिया । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले की समीक्षा के दौरान यहां चल रहे जल निगम के कार्यों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जल निगम के कार्य ना तो समय पर हो रहे हैं और ना ही लोगों को उनका पूरा लाभ मिल रहा है। सीएम ने कमिश्नर से कहा है कि वे जल निगम के कार्यों की समीक्षा करें और लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ दिलाएं। उमरिया जिले के चंदिया नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी और इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन यहां किए गए निर्माण कार्यों को लेकर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कमिश्नर से चंदिया मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का संचालन पूरी निष्ठा के साथ किया जाए। जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अमला आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे। जनता की संतुष्टि ही सरकार का लक्ष्य है।
यह निर्देश भी दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे हो। बिजली की समस्या का निदान किया जाए। समय पर ट्रांसफार्मर बदले जाए।
गुणवत्ता पर जोर
जल विकास निगम के कार्य पूरे गुणवत्ता के साथ-साथ समय सीमा में पूरे हो। सामूहिक नल जल योजना तथा एकल नल जल योजना के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए तथा जल निगम द्वारा किए गए कार्यों में रिस्टोरेशन नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामीण आवास योजना की प्रगति, अमृत सरोवर योजना, उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित महुआ उत्पाद, आहार अनुदान योजना, किसान कल्याण सम्मान निधि के क्रियान्वयन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महुआ उत्पाद की मार्केटिंग बढ़ाई जाए तथा देश एवं विदेशों में स्थान बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने आकाशकोट समुदायिक जल प्रदाय योजना जिससे 101 ग्रामों के लोगों को नल जल कनेक्शन मिल सकेगा। शीघ्र स्वीकृत कर क्रियान्वित करनें के निर्देश प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को दिए।
इस भी नाराजगी
शहरी नल जल प्रदाय योजना नौरोजाबाद एवं पाली के पूर्ण नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को जिन लोगों ने गोद लिया है उनसे वर्चुअल जोड़कर नियमित रूप से बात की जाए। आईएमआर तथा एम एम आर को कम किया जाए। सिकल सेल तथा हीमोग्लोबिन की नियमित जांच की जाए। जिला चिकित्सालय उमरिया में एनीस्थिया के चिकित्सक की नियुक्ति करनें के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए। आपने कहा कि नियमित रूप से रोजगार दिवस का आयोजन कर स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य तय किए जाए तथा बैकों के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत कराएं जाए। स्ट्रीट वेण्डर योजना से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।
प्रभारी मंत्री नियमित बैठक लें
उन्होंने प्रभारी मंत्री को नियमित रूप से बैठक लेकर विभागवार समीक्षा करने तथा आयुक्त शहडोल संभाग को मिनी स्मार्ट सिटी चंदिया एवं जल विकास निगम की योजनाओं की समीक्षा के निर्देश दिए।
मीना सिंह ने दी जानकारी
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले में किए जा रहे अच्छे कार्यों तथा जिन योजनाओं के संचालन में समस्यायें आ रही हैं, के संबंध में जानकारी दी। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने भी विभिन्न योजनाओं के संबंध में अपनी बात रखी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी।
यह हुए शामिल
बैठक में जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, जिला प्रभारी मंत्री राम किषोर कांवरे ने वर्चुअल, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संचालक एवं उप संचालक, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, एनआईसी उमरिया में उपस्थित रहे।