इटारसी ।   शुक्रवार रात 8:30 बजे शहर के पास इलाके सूरज गंज रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने बदमाशों ने दो युवकों के साथ मारपीट करते हुए जमकर चाकू चलाए। इसमें रोहित राजपूत की मृत्‍यु हो गई। रोहित करणी सेना का नगर मंत्री था। जैसे ही उसकी हत्‍या की खबर फैली, करणी सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। शनिवार सुबह बड़ी संख्‍या में करणी सेना के कार्यकर्ता थाने पहुंचेे रोहित के शव को सड़क पर रख थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने उन्‍हें समझा-बुझाकर शांत करने की मांग की लेकिन कार्यकर्ता आरोपितों के मकानों पर बुलडोजर चलाने एवं आरोपितों का नगर में सरेआम जुलूस निकालने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार रात हुई चाकूबाजी की घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, चंद सेकंड के वीडियो में बदमाश दो युवकों पर चाकू से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वारदात तब हुई जब शहर के पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए गश्त पर निकलने का दावा कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों की गस्त करते हुए फोटो भी इंटरनेट वीडियो पर वायरल हुई थीं, पुलिस के दावों की कलई खोलते हुए बेखौफ बदमाशों ने सिंधी कॉलोनी के के पास चाकूबाजी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चाकूबाजी में रोहित राजपूत एवं सचिन पटेल नामक युवक जख्मी हुए हैं, इनमें रोहित की हालत गंभीर बताई गई थी, उपचार के दौरान उसकी मृत्‍यु हो गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी शहर में बेखौफ बदमाशों द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं टीआई रामसनेही चौहान सरकारी अस्पताल पहुंचे। चाकूबाजी के हमले में घायल लोगों को कई जगह टांके आए हैं एवं गहरी चोट पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है अभी तक अपराधियों के नाम का पर्दाफाश नहीं हुआ है। पिछले दिनों इसी मार्ग पर एक कार सवार दंपती के साथ तीन बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी इस घटना को लेकर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा थाने भी पहुंचे थे उन्होंने शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर खासी नाराजगी जताई थी इसके बावजूद शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है इसे लेकर आम जनता दहशत के साए में जी रही है।