मुख्य सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर व डीईओ सागर 21 दिन में बतायें- ऐसा क्यूं ?

सागर    सागर जिले के बंडा क्षेत्र के संकुल केन्द्र बरा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा में जर्जर स्कूल भवन का छज्जा गिरने से दो छात्राएं घायल हो गयीं। पूर्व में ही भवन की हालत देखते हुये अधिकारियों द्वारा निर्देश दिये गये थे। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा का भवन क्षतिग्रस्त था। विगत जून माह में ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देश दिये गये थे, कि बारिश के दौरान जर्जर भवनों में कक्षाएं कतई न लगाई जायें। भवन की कमी होने के चलते घोघरा स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन में कक्षाएं लग रहीं थीं। बीते गुरूवार की दोपहर जर्जर हो चुका स्कूल का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे सविता और स्वाति दो छात्राएं घायल हो गयीं। जिनका स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है। बीआरसी, बंडा ने बताया कि सूचना मिलते ही जनशिक्षक को मौके पर भेजा गया, साथ ही नवीन भवन के लिये प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य सचिव, मप्र शासन, कमिश्नर सागर संभाग तथा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर से 21 दिन में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से पूछा है कि क्या दोनों छात्राओं को मुआवजा देने के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया है? आयोग अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि दोनों छात्राओं की मेडिकल/इंज्युरी रिपोर्ट भी प्रतिवेदन के साथ ही भेजें।