
सिरोंज । ग्राम पंचायत गुलाबगंज के ग्राम बेंदीगढ़ टपरा के रहवासी आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आज तक गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाई है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अब वर्षा के दिनों में भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण हेमराज कुशवाह ने बताया कि यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे खटिया या कंधे पर बिठाकर मेन रोड तक ले जाना पड़ता है। सिन्नाी नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ। जिसके चलते बच्चे वर्षा के दिनों में स्कूल भी नहीं जा पाते। पुलिया पर वर्षा के चार माह तीन-से चार फिट पानी भरा रहता है। यदि तेज वर्षा हो जाती है जो व्यक्ति गांव से बाहर गया है तो उसे दूसरे गांव में ही रुकना पड़ता है। वहीं ग्रामीण देवी सिंह ने बताया कि बेंदीगढ़ के टपरा पर 20 परिवार निवास करते है। कई बार तहसील कार्यालय में आवेदन देकर सीसी सड़क के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हेमराज कुशवाह ने बताया कि 30 अगस्त की शाम को उनकी भाभी सपना कुशवाह को प्रसव पीड़ा हुई। एंबुलेंस कच्चा रास्ता व पुलिया नहीं होने के कारण रोड तक ही आ सकी। भाभी को अस्पाताल पहुंचाने के लिए कंधे पर बिठाकर करीब एक किलो मीटर कच्चे रास्ते पर चले और बड़ी मशक्कत कर कच्ची पुलिया पर भरे पानी से पार कराया। तब कहीं जाकर एंबुलेंस से शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय मे उनकी डिलेवरी हो सकी। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि कीचड़ के कारण हमारे बच्चों को स्कूल आने-जाने मे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता। वहीं उन्होने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे।