जबलपुर ।  सुपर मार्केट के सामने स्थित गोल्ड शोरूम में साढ़े पांच करोड़ के सोने के जेवर चोरी करने वाला मास्टर माइंड आरोपित गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा की तीन प्रेमिकाएं हैं। वह तीनों से लगातार संपर्क में रहता था। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सबसे पहले गोपी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। इसके बाद उसके मोबाइल काल रिकार्ड की समीक्षा में की गई, जिसमें चला कि तीन मोबाइल नंबरों पर उसकी लगातार बातचीत होती थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीनों नंबर युवतियों के हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीनों गोपी की प्रेमिकाएं है। मोतीनाला निवासी गोपी 42 साल का है। दूसरा आरोपी पुराना पुल गोहलपुर 32 साल का है। अजीजगंज पसियाना निवासी आरिफ 28 साल का रहने वाला है। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड गोपी एवं चोरी में शामिल बैजुद्दीन उर्फ बैजू तथा आरिफ को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। इधर गुरुवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचे और चोरों को पकड़ने वाली पूरी टीम को शाबासी दी।

पुलिस का सायरन सुना था-

सूत्रों की माने तो 15 अगस्त की रात जब गोपी और बैजुद्दीन ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उस रात पुलिस की गाड़ी का आरोपितों ने सायरन भी सुना था। इसके बाद कुछ देर इंतजार किया और बाद में शो रूम में घुस गए थे। शहर के होने के बाद भी चोरों को पकड़ने में हुई देरी के कारण की भी पुलिस अधिकारियों ने समीक्षा की है। जिसमें पता चला है कि विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों में कुछ खराब मिले। स्थानीय मुखबिर तंत्र भी कमजोर साबित हुआ है, इसलिए चोरों के शहर में होने के बाद भी पुलिस को मामला सुलझाने में 14 दिन लग गए, हालांकि यह भी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।