
भोपाल भोपाल में एक मामूली सी बात को लेकर खूनी संगर्ष हो गया। यहां कुत्ते के भौंकने पर भांजे ने मामा-मामी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। और घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल यह पूरा मामला भोपाल के गांधीनगर थाने क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित दोनों पड़ोसी है। दोनों के बीच कुत्ते के लगातार भौंकने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने लोहे की रॉड से मामा-मामी हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है। वहीं इस घटना को लेकर गांधीनगर टीआई ने कहा कि पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित का भांजा है। और दोनों के बीच में पिछले कुछ दिनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद की स्थिति बन रही थी। लेकिन हद्द तब पर हुई जब कुत्ते को भौंकने से रोकने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्साए भांजे ने अपने ही मामा-मामी पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अभी धारा 323 और 523 की में कार्रवाई की गई है। साथ ही इसके मेडिकल की पूरी रिपोर्ट आने के बाद गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाएगी।