
सागर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कामर्स कालेज में मंगलवार को हुई चौकीदार की हत्या का आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से पड़ताल व लोगों के पूछताछ के बाद आरोपित का स्कैच पुलिस ने जारी किया है, जिसे आसपास के थानों सहित अन्य जगह भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह आर्ट एंड कामर्स कालेज के गार्ड रूम में चौकीदारी करने वाले आनंद नगर मकरोनिया निवासी 60 वर्षीय शंभूशरण दुबे का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था। उनके के सिर पर पत्थर पटका गया था। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल का निरीक्षण के लिए भेजा। चौकीदार कालेज का आउट सोर्स का कर्मचारी बताया था। शंभूशरण दुबे से पहले भी दो चौकीदारों की हत्या की वारदात हो चुकी है। कैंट थाना क्षेत्र में कारखाने के चौकीदार की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। इसके पहले मकरोनिया क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे भी चौकीदार के सिर पर डंडों से हमला कर हत्या की गई थी।
हत्या की घटना के बाद लोगों ने लगाया था जाम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कामर्स कालेज के चौकीदार की हत्या हो गई थी। सूचना के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस कालेज परिसर पहुंची और पड़ताल शुरू की। वारदात रात करीब 2 से 3.30 के बीच की बताई जा गई थी। अस्पताल से शव ले जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने रजाखेड़ी बजरिया में सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने शासन प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। दोपहर करीब 1.30 बजे से शुरू यह प्रर्दशन देखते ही देखते उग्र हो गया था। जाम की स्थिति बनते हुए कुछ देर बाद मौके पर कलेक्टर दीपक आर्या, एसडीएम सपना त्रिपाठी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाइश दी। प्रदर्शन करने वालों में मृतक शंभू शरण दुबे के परिजनों के साथ ब्राह्मण समाज और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा मृतक के आश्रितों को 50 हजार रुपये और कालेज में मृतक स्थान पर स्वजनों को नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क से उठाकर अपना प्रदर्शन खत्म किया व शव का अंतिम संस्कार किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली की आर्ट एंड कामर्स कालेज के गार्ड रूम में चौकीदारी करने वाले आनंद नगर मकरोनिया निवासी शंभू शरण दुबे उम्र 60 वर्ष का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उनके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर एफएसएल की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। कहां जा रहा है कि हत्या की भनक गार्ड रूम के पास ही चल रहे निर्माण कार्य की चौकीदारी कर रहे एक शख्स को लगी जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।