नई दिल्ली : आयकर रिटर्न जमा करने के लिए सोमवार (07 सितंबर) को आखिरी दिन है। गौर हो कि केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड की ओर से आयकर रिटर्न भरने के लिए दो बार तारीख बढ़ाया गया था। गौर हो कि टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए पहले 31 जुलाई से तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त की गई थी। बाद में एक हफ्ते और बढ़ाकर अंतिम तारीख 7 सितंबर कर दी गई थी।





