रविवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में एक सेवादार को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पटना साहिब गुरुद्वारा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गुरुद्वारा के सहायक लेखापाल के द्वारा दानपात्र के रुपए गिनती किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में गुरुद्वारा के एक सेवादार जगराज सिंह ने गिनती के दौरान लोगों से नजर छुपा कर लगभग एक लाख रुपए अपने पॉकेट में चुरा कर रख लिये। इस पूरे मामले का सीसीटीवी कैमरे में स्थिति कैद हो गई। बताया जा रहा है कि जगराज सिंह के द्वारा चोरी किए जा रहे हैं रुपए का सीसीटीवी फुटेज किसी जत्थेदार ने देख लिया और इसकी सूचना प्रबंधन कमेटी को दी।

प्रबंधन कमेटी ने सेवादार जगराज सिंह को पकड़ के जब उसकी जांच की तो उसके पॉकेट से चोरी किए गए पैसे बरामद हुए हैं। घटना के बाद प्रबंधन कमेटी ने इस बात की सूचना चौक थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपित सेवादार को अपने हिरासत में ले लिया है। इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर ग्रुप से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रबंधन कमेटी के द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जब तक प्रबंधन कमेटी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं होता है तब तक वह इस मामले में कोई भी लीगल एक्शन लेने में मजबूत है।