भूटान  । भूटान इन दिनो आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विदेशी मुद्रा के संकट को देखते हुए भूटान ने कृषि मशीनरी, हेवी अर्थ मूविंग मशीनों, सभी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। भूटान की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ गिरावट आई है। इस स्थिति से निपटने के लिए भूटान सरकार ने आयात को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।
भूटान ने अर्थव्यवस्था और विदेशी मुद्रा संकट की स्थिति को देखते हुए त्वरित निर्णय लेना शुरू कर दिया है। लगता है, श्रीलंका की हालत को देखते हुए भूटान ने समय रहते अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
वलभारत का अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ा हुआ है। रुपए के मूल्य में लगातार डॉलर के मुकाबले गिरावट हो रही है। आयात अधिक हो रहा है, निर्यात कम हो रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार में भी हर सप्ताह गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बाद भी भारत सरकार ने अभी तक अपने आयात- निर्यात व्यापार को संतुलित करने की कोशिश नहीं की।