टोक्यो । जापान में युवाओं से आह्रवान किया गया है, कि वह जमकर शराब पीए, ताकि अर्थव्‍यस्‍था को गति मिल सके। देश में कैंपेन सेक वीवा शुरू हुआ किया गया, ताकि जापानी नौजवान ज्‍यादा शराब पीने के प्रति आकर्षित हों। इस आइडिया के पीछे जापान की नेशनल टैक्‍स एजेंसी काम कर रही है. एजेंसी ने एक नेशनल लेवल का कॉम्पीटिशन भी शुरू किया है। इस कॉम्पीटिशन में 20 से 39 साल की उम्र के बीच के लोगों से बिजनेस आइडिया मांगए गए हैं जिससे शराब की खपत बढ़ सके।
जापानी लोगों से आह्वान किया गया है, वे आगे आएं आइडिया दें ताकि जो वर्तमान ट्रेंड है उस चेंज किया जा सके। जिस ग्रुप ने टैक्‍स एजेंसी के लिए इस कॉम्पीटिशन की शुरुआत की है, एजेंसी ने बताया कोरोना के बाद लोगों की आदत में कई बदलाव हुए हैं। जिन लोगों की उम्र बढ़ रही है, उन लोगों ने शराब पीना कम किया है।
हालांकि, कैंपेन को लेकर कई लोग सहमत नहीं दिख रहे हैं। कुछ लोग कदम की आलोचना कर रहे हैं। इन लोगों ने कहा ये अनहेल्‍दी आदत है। वहीं कई लोग हैं जो इस कॉम्पीटिशन में बढ़चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं। वे अपने आइडिया भी शेयर कर रहे हैं। जापान में शुरू हुआ ये कॉम्पीटिशन सितंबर के अंत तक चलेगा। इसके अंतर्गत लोग अपने आइडिया दे सकते हैं। जो भी व्‍यक्ति सबसे बेहतरीन आइडिया देगा, उसे एक्‍सपर्ट डेवलप करने वाले हैं। इसके बाद नवम्‍बर में प्रपोजल पेश किया जाएगा।