गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ा रहा लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि लगातार 5वां कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 60,330 अंक के पार कारोबार करता दिखा। इस दौरान बीएसई इंडेक्स पर अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा,कोटक और विप्रो जैसे स्टॉक्स में बढ़त रही। वहीं, रिलायंस, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक के स्टॉक लूजर्स के तौर पर कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को मार्केट कैपिटल: बीते गुरुवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल 280.52 लाख करोड़ रुपये के अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 17 जनवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल 280.02 करोड़ रुपये के करीब था।

लगातार 5वें दिन दिखी थी बढ़त: गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ा रहा लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि यह लगातार 5वां कारोबारी दिन था जब बाजार की क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक पर बंद हुआ।