जयपुर । अलवर मॉब लिंचिंग के हादसे पर भाजपा के विरोध पर पंचायती राज मंत्री रमेशचंद्र मीना ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। मीना ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह दंगे कराने की कोशिश में है। चुनाव करीब आते ही यह इस तरह की राजनीति करते है। शासन सचिवालय में मीणा ने कहा कि जो नेता अलवर के हादसे पर बयान दे रहे है। वह जालौर क्यों नहीं जा रहे है। चुनाव पास आते ही यह लोग इसी तरह की राजनीति करना शुरू कर देंगे। कुछ हादसे अचानक हो जाते है। उन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। हमारी सरकार काम कर रही है। इसलिए उन लोगों को लग रहा है कि सरकार को कैसे घेरा जाएं। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है। यह 36 टुकड़ों में बंटे हुए एक दूसरे से ही लड़ रहे है। विपक्ष को विकास कार्यो में हमारा सहयोग करना चाहिए। चुनाव आएंगे, तो यह अपनी बात करे। लोग सभी कुछ देख रहे है  सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर है। हमारी सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काम कर रहे है। पंचायती राज समन्वय समिति के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा कि पंचायती राज विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी ग्रामीण विकास और पंचायती राज की सरकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाने में काम करते है। विभाग का यही प्रयास है कि गांव में हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।