भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया और हरारे के मैदान में एकतरफा जीत हासिल की।भारत की जीत के हीरो गेंदबाजी में दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा रहे।वहीं, बल्लेबाजी में शिखर धवन ने 81 रन और शुभमन गिल ने 82 रन की नाबाद पारी खेली।यह बतौर कप्तान केएल राहुल की पहली जीत रही।इससे पहले उन्हें इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे में हार मिली थी।राहुल लगभग तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे थे।जून की शुरुआत में ही उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी और वह हार्निया के ऑपरेशन के लिए जर्मनी भी गए थे।उसके बाद से यह उनका पहला मैच था।





