छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने नेता प्रतिपक्ष को बदलने की तैयारी तेज कर दी है। डी पुरंदेश्वरी ने कहा है कि पार्टी नेता प्रतिपक्ष को बदलने पर विचार कर रही है। इसपर फैसला जल्द होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जल्द होने वाली है और इसी बैठक में यह फैसला हो जाएगा कि अगला नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष के लिए विधायक नारायण चंदेल के नाम की चर्चा तेज है। इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहिले, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर में से किसी एक पर बीजेपी दांव लगा सकती है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा बदलने जा रही है नेता प्रतिपक्ष
आपके विचार
पाठको की राय