
सामूहिक आत्महत्या की आशंका , नवादा में तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत
बिहार के नवादा जिले में तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों ने सामूहिक आत्महत्या की। वे एक साथ सिलाई सीखने जाती थीं। परिजन ने मामला दबाने की कोशिश भी की।
बिहार के नवादा जिले के एक गांव में जहर खाने से तीन सहेलियों की मौत हो गई। इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। घटना 13 अगस्त को हुई लेकिन परिजन ने मामले को दबा दिया और तीनों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मंगलवार देर रात मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की। मृतक लड़कियों के परिवार वालों ने मौत की बात स्वीकार की है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला नगर थाना इलाके के महुली गांव का है। 13 अगस्त की रात को एक ही टोले में रहने वाली तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत हो गई थी। इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है। हालांकि परिजन ने अगले दिन ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। 16 अगस्त को पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो एक टीम गांव में पहुंची। पूछताछ में परिजन ने तीनों की मौत की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक तीनों मृतकों की उम्र 13 से 18 साल के बीच थी। इनमें से एक शादीशुदा थी। तीनों एक साथ सिलाई सीखने जाती थीं। 13 अगस्त की रात को घर लौटने के बाद उन्होंने जहर खा लिया था।
क्यों की सामूहिक आत्महत्या?
इस घटना से पूरे गांव के लोग हैरान हैं। परिजन भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं। अगर ये सामूहिक आत्महत्या है तो इसके पीछे की वजह क्या थी? इस बारे में परिजन को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।