नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट विंग के डीयू सेल्फी अभियान ने ट्विटर पर तूफान मचा दिया। ‘आप’ के रघु राम व कई अन्य  पार्टी नेताओं व समर्थकों ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर शेयर की है। दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) द्वारा अपनी छठी कटऑफ लिस्ट जारी रने के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता व सपोर्टर डीयू युनिवर्सिटी के छात्रों का वेल्कम करते दिखे। डीयू की छात्रा युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने स्टूडेंट्स के लिए नए छात्राओं के लिए ये #CYSSSELFIE सेल्फी अभियान चलाया है। 

बता दें कि डीयू ने अपनी छठी कटऑफ लिस्ट के बाद कॉलेजों ने कुछ विषयों की कटऑफ में मामूली गिरावट की है तो कुछ के कटऑफ को उसी तरह बरकरार रखा है। कुछ कालेजों में तो कई महत्वपूर्ण कोर्स बंद हो गए हैं, लेकिन जहां पर बचे हैं, वहां कटऑफ में मामूली कमी की गई है। अंग्रेजी, गणित, इतिहास सहित कई विषयों में 90 फीसदी या उससे अधिक कटऑफ रखी गई है, लेकिन बीकॉम ऑनर्स में कॉलेजों में 90 से 95 फीसद के ऊपर ही कटऑफ रखी है। हालांकि, इकोनामिक्स ऑनर्स में अब भी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य वर्ग में दाखिला के लिए विकल्प खुले हैं।