इस माह के शुरू में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था  मंदी की तरफ नहीं बढ़ रही है लेकिन दूसरी तिमाही में अमेरिका का जीडीपी 0.9 फीसदी की वार्षिक दर से घट गया है। लगातार दूसरी तिमाही में यह गिरावट तकनीकी रूप से मंदी कहे जाने योग्य है।मौजूदा आंकड़ा अमेरिकी ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस ने जारी किया है। अमेरिका में पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद 2022 में 1.6 फीसदी की कमी देखी गई थी। लगातार दो तिमाहियों में यदि नकारात्मक वृद्धि देखी जाए तो उसे तकनीकी रूप से आर्थिक मंदी के रूप में परिभाषित किया जाता है।