प्रतापगढ़: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बड़े-बड़ वादे कर सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को निराश किया है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश सिंह की मूर्ति के अनावरण के लिए यहां आए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से गरीबी हटाने, महंगाई कम करने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जैसे बड़े-बड़े वायदे किए लेकिन एक साल से जयादा के कार्यकाल में मोदी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे जनता को राहत मिलती दिखाई दे। उन्होंनें कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है तथा युवा नौकरी या रोजगार की तलाश में भटक रहा है।

उन्होंने कहा कि देश ठोस नीति से चलता है। सरकारें तो आती जाती रहती हैं। सिंह ने कहा कि कांग्रेस जमीन अधिग्रहण कानून का विरोध करती रहेगी। पार्टी ने छोटे किसानों को जमीन का मालिक बनाया लेकिन मोदी की सरकार किसानों की जमीन छीनने पर आमादा है। दिवंगत दिनेश सिंह की पुत्री पूर्व सांसद रत्ना सिंह ने कहा कि वह अपने पिता के सपनों को पूरा करने के काम में जुटी हैं।