शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून अभी और कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 3 दिनों में मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। इससे जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है। बारिश के कारण प्रदेश की सड़कों व अन्य योजनाअों को भारी क्षति झेलनी पड़ी है। सरकार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रभावित हुई परियोजनाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं।

स्टोक्स ने दिए लोनिवि अधिकारियों को निर्देश
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों तथा अन्य परियोजनाओं को युद्धस्तर पर कार्य कर बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्टोक्स ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को सर्तक रहने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश के कारण बंद पड़ी सभी सड़कों को बहाल कर दिया गया है।