मुंबई: किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर विधान परिषद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की मांगे बिल्कुल खोखली है क्योंकि जब वह सत्ता में थीं तो कुछ नहीं किया।  ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप पिछले 15 साल से सत्ता में थे। आपने किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया ? अब यह नाटक क्यों ? जब पिछले 15 साल में आपने कुछ नहीं किया तो ये मांगे खोखली हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए शिवसेना को विपक्ष से कोई पाठ सीखने की जरूरत नहीं है और कहा कि उनकी पार्टी तब से किसानों का मुद्दा उठा रही है जब वह विपक्ष में थी।  उन्होंने कहा, ‘‘हमें मत पढ़ाइए कि सरकार कैसे चलाया जाता है। अगर कर्ज माफ नहीं किया जा सकता तो किसानों को सभी तरह के रिण से छुटकारा दिलाना चाहिए। हम जब विपक्ष में थे तभी से इस मांग के लिए दबाव बना रहे हैं। विपक्ष को विपक्ष की तरह व्यवहार करना चाहिए।