
नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने तीसरा इनोवेशन इंडेक्स जारी कर दिया है। इंडेक्स में प्रमुख राज्यों में पहले स्थान पर कर्नाटक रहा है। इसमें दूसरा स्थान तेलंगाना को तीसरा हरियाणा ने प्राप्त किया है। आयोग के ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स, 2021 में राज्य स्तर पर इनोवेशन क्षमताओं और इकोसिस्टम पड़ताल की गई है. इनोवेशन इंडेक्स के तीसरे एडिशन को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर परमेश्वरन अय्यर की उपस्थिति में जारी किया। इस इंडेक्स को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर विकसित किया गया है.
इसमें कर्नाटक राज्य लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर रहा है। इसके पहले और दूसरे एडिशन को क्रमशः अक्टूबर, 2019 और जनवरी, 2021 में जारी किया गया था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इंडेक्स का तीसरा एडिशन देश में इनोवेश विश्लेषण के दायरे को मजबूत करता है। पिछले एडिशन में 36 इंडिकेटर्स के आधार पर विश्लेषण किया गया था लेकिन इस बार 66 इंडिकेटर्स का इस्तेमाल किया गया।
बयान में कहा गया कि व्यापक ढांचे के माध्यम से इंडेक्स भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इनोवेशन प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके प्रदर्शन की प्रभावी तुलना करने के लिए 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों तथा 9 केंद्र शासित प्रदेशों एवं शहर राज्यों में वर्गीकृत किया गया है।