पंत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह एशिया के बाहर वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत से पहले राहुल द्रविड़ 1999 में और केएल राहुल 2020 में ऐसा कर चुके हैं।भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे पांच विकेट से जीत लिया। इस जीत में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी बेखौफ पारी से इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। पांड्या 71 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत ने नाबाद 125 रन की पारी खेली।इस पारी के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह एशिया के बाहर वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे नियमित या अनियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।





