छत्तीसगढ़ में अब शराब पीना महंगा हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में प्रति बोतल पर उत्पाद शुल्क को दोगुना करने का फैसला लिया है। पहले शराब की एक बोतल पर पांच रुपए उत्पाद शुल्क लगता था लेकिन अब 10 रुपए वसूला जाएगा। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में शराब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाने के लिए पशु आश्रयों 'गौठानों' के लिए धन जुटाने का निर्णय लिया गया, जो सीएम बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मंत्री अकबर ने कहा कि कैबिनेट ने मौजूदा नई मत्स्य नीति पेश करने का भी फैसला किया है और नीति से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा की जाएगी और इसे 20 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में राज्य विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान हंगामे के आसार हैं।