नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जहां एक तरफ भारत से रिश्ते सुधारने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके देश के अध‍िकारी भारत को अपने तेवर दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के नैशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सरताज अजीज के तेवर दिखाने के बाद अब पाक उच्चायुक्त ने ईद मिलन समारोह के लिए हुर्रियत नेताओं को न्यौता भेजकर भारत को झटका दिया है।

दिल्ली स्थ‍ित पाकिस्तान उच्चायोग में 21 जुलाई को ईद मिलन समारोह आयोजित होगा, जिसके लिए हुर्रियत नेताओं को न्यौता भेजा गया है। पाकिस्तान इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि उनका अलगाववादी नेताओं के साथ मेल-जोल भारत को पसंद नहीं है फिर भी हुर्रियत नेताओं को ईद मिलन के लिए बुलाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान सरकार मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में जकी-उर-रहमान लखवी की आवाज के नमूने हासिल करने के लिए आतंकवाद निरोधी अदालत में कोई नई याचिका दायर नहीं करेगी। अभियोजन टीम के प्रमुख चौधरी अजहर ने रविवार को यह बयान दिया है। रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की बैठक के दो दिनों बाद अजहर की यह टिप्पणी आई है।