अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शनिवार को डेलावारे बीच होम के पास स्थित हेनलोपेन स्टेट पार्क पर बाइक से उतरते समय लुढ़क गए। राष्ट्रपति को गिरता देख सुरक्षा में तैनात खुफिया एजेंट लपके तो बाइडन ने कहा, मैं ठीक हूं। बाइडन (79) पत्नी जिल बाइडन के साथ शुक्रवार को शादी की 45वीं वर्षगांठ मनाने के लिए लंबे सप्ताहांत पर यहां आए हैं। शनिवार सुबह वह सैर से लौटे तो दंपती को देखने के लिए जुटे लोगों से मिलने के लिए पैडल बाइक से जाने का फैसला लिया। वहां उतरने का प्रयास करते समय बाइडन अचानक पीठ के बल लुढ़क गए और दायीं तरफ गिरे। उस समय उन्होंने हेलमेट लगा रखा था। जल्द ही वह संभल गए और उन्हें देखने के लिए जुटे लोगों के साथ बातचीत भी की। व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया, उन्हें किसी चिकित्सीय मदद की जरूरत नहीं पड़ी। बाइडन ने बताया कि ''मेरे पैर की अंगुली फंस गई थी। मैं ठीक हूं।''
साइकिल से उतरते समय गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
आपके विचार
पाठको की राय