मनीलाः मध्य फिलीपींस में 173 यात्रियों को ले जा रहा जहाज डूब गया है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है। 'द किम निर्वाण' नाम का यह जहाज लेयते प्रांत के ऑर्मोक शहर से सेबू के पूर्व में स्थित कैमोटे आईलैंड के सफर पर था।

कहा जा रहा है कि जहाज में सवार करीब 100 यात्रियों को बचाया जा चुका है जबकि अभी भी कई लापता हैं।  हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, राहत और बचाव का काम तेजी से चलाया जा रहा है। स्थानीय रेडियो स्टेशन इनक्वाइरर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलीपींस कोस्ट गार्ड को कई शव मिले हैं।

गौरतलब है कि पिछले ही महीने चीन की यांगजी नदी में एक जहाज डूबने की घटना में 345 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यात्रियों और चालक दल के 456 लोगों को लेकर जा रहा यह जहाज एक जून को डूब गया था। इसे चीन में पिछले 70 साल में सबसे भीषण समुद्री हादसा माना जा रहा है।