
छतरपुर । उत्तराखंड में हुए हादसे में छतरपुर के विजावर तहसील की रहने वाली 50 वर्षीय जनक कुंवर पत्नी स्व. मोहन सिंह की भी मौत हो गई। तीन साल पहले पति की मौत के बाद से जनक कुंवर यहां गोद लिए बेटे नीरज के साथ रहती थीं। हाल ही में जब पन्ना के साठा में रहने वाली भाई-भाभी ने तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम बनाया तो उन्होंने भी इच्छा जताई। सभी बस से रवाना हुए थे। हादसे में भाई भाभी की भी मौत हो गई। उत्तरकाशी में बस के खाई में गिरने से पन्ना व छतरपुर जिले के लोगों की मौत हुई है। सभी मृतकों के शव एयरलिफ्ट कर खजुराहो लाए जा रहे हैं। विशेष विमान से शव करीब साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे। शवों को लेने के लिए उनके परिजन भी खजुराहो आ गए हैं। साथ ही प्रशासन ने भी शवों को भेजने के लिए पूरी व्यवसथा की है। एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों को तैयार कर एयरपोर्ट पर बुला लिया है। जिससे शवों को ले जाने में देरी न हो। मृतकों में एक महिला 50 वर्षीय जनक कुवर पत्नी मोहन सिंह छतरपुर बिजावर की है। बाकी के सभी मृतक पन्ना जिले के हैं।