भोपाल ।  गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस‌ के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में पन्ना जिले के 25 लोगों की मृत्यु की सूचना से मन आहत‌ है। मृतकों की पार्थिव देह आज देहरादून से एयरफोर्स के विमान से खजुराहो आएगीं। जहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात को ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है, जो राहत, बचाव, इलाज के अलावा मृतक श्रद्धालुओं के शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि दी जाएगी। घायलों का उपचार हमारी प्राथमिकता है।